मवाना-कोरोना वायरस संक्रमण फैलने को लेकर मवाना भी सुर्खियों में है। मवाना में सात लोगो के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को सात लोगो के संपर्क में आए 40 और लोगों को क्वारंटाइन किया गया। क्वारंटाइन में नगर पालिका अध्यक्ष अय्यूब कालिया भी शामिल है। अय्यूब कालिया को जब क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया तो उन्होंने उसमें रहने से इनकार कर दिया। कालिया का कहना था कि उन्हें नगर पालिका के गेस्ट हाउस में रखा जाए।
कुछ दिन पहले बिलाल मस्जिद व छपप्पर वाली से विदेशी व स्वदेशी जमाती पकड़े गए थे। यह सभी दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से मवाना में आए थे। सूचना के बाद भी मस्जिद कमेटी के लोगों ने इसकी प्रशासन को इत्तला देने के बजाय उन्हें मस्जिद में छिपाए रखा। पुलिस ने इस मामले में शहरकाजी समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। शनिवार को आई रिपोर्ट में 7 जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से मवाना को पूरी तरह सील कर दिया गया। पुलिस प्रशासन ने सोमवार को इन जमातियों के संपर्क में आए 40 लोगों को पकड़ा है। उन्हें कृषक डिग्री कॉलेज में बने क्वारंटाइन सेंटर में ले जाया गया। इन 40 लोगों में शहरकाजी मौलाना नफीस, नगर पालिका अध्यक्ष अय्यूब कालिया भी शामिल है। खास बात यह है कि पालिका अध्यक्ष ने क्वारंटाइन सेंटर में रहने से इंकार कर दिया। उनका कहना था कि उन्हें क्वारंटाइन रखना है तो नगर पालिका के गेस्ट हाउस में रखा जाए। बताया गया है कि जमातियों के संपर्क में आने वाले अभी और भी बहुत से लोग हैं, लेकिन वह फिलहाल अपने घरों से फरार हो गए हैं।
पालिका चेयरमैन सहित 40 लोग जमात के सम्पर्क में आए