ब्राजील: एक हफ्ते में तीन गुना मौतें

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि ब्राजील में कोरोनोवायरस से होने वाली मौतों की संख्या एक सप्ताह में लगभग तीन गुना हो गई है। तीन अप्रैल को मौतों का आंकड़ा 359 था। 10 अप्रैल को यह 1,056 हो गया। जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के मुताबिक, देश में फिलहाल संक्रमण के 19,789 केस हैं। राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो संक्रमण रोकने के उपायों को जारी रखने की बात लगातार खारिज कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति महामारी से भी ज्यादा बदतर है। उन्होंने पहले भी कोरोनावायरस को एक मामूली फ्लू बताया था। बोल्सनारो ने देश के कई राज्यों के गवर्नर द्वारा लागू किए गए सेल्फ आइसोलेशन को हटाने की भी मांग की थी।